आमिर खान की जगह अमिताभ और प्रियंका ‘अतुल्य भारत’ के नए ऐंबैसडर?

Amitabh Bachchan And Priyanka Chopra To Be Brand Ambassadors Of Incredible India Campaign

Amitabh Bachchan And Priyanka Chopra To Be Brand Ambassadors Of Incredible India Campaign

पर्यटन भारत के ‘अतुल्य भारत’ अभियान के लिए नए ब्रैंड ऐंबैसडरों का चुनाव कर लिया गया है। न्यूज चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की जगह अब अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ब्रैंड ऐंबैसडर होंगे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों अलग-अलग विज्ञापन में नज़र आएंगे और उनका कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का होगा।

गौरतलब है कि आमिर खान के ‘अतुल्य भारत’ अभियान के लिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद से ही नए ब्रैंड ऐंबैसडर बनाने की चर्चा हो रही थी औऱ अमिताभ का नाम प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस वक्त अमिताभ राज्य के टूरिज़म कैंपेन का हिस्सा थे।

नए ऐंबैसडर की दौड़ में अमिताभ और प्रियंका के अलावा अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण के नामों की भी चर्चा थी। अक्षय ने अतुल्य भारत के ऐंबैसडर बनने की यह कहते हुए इच्छा जताई थी कि यह बड़ा सम्मान है और संपर्क किए जाने पर मैं इसे ग्रहण करूंगा।

इससे पहले अब तक हम आमिर को ‘अतुल्य भारत’ के कैंपेन ऐड में टीवी पर देखते आए हैं। बीजेपी सरकार के विरोधियों का कहना है कि आमिर के ‘असहिष्णुता’ वाले बयान की वजह से उनका कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया गया है।

गौरतलब है कि आमिर खान गत नवंबर में असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था। उनके इस बयान पर काफी लोगों ने विरोध जताया और मामला सुर्खियों में रहा। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पत्नी किरण ने में इस कदर असुरक्षा की भावना है कि वह बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और देश से बाहर जाने की इच्छा जताई है।

विज्ञापन