आमिर खान ने अमिताभ-सलमान-शाहरुख को दिया ये बड़ा चैलेंज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर धीरे-धीरे परते खुलती जा रही है. जिसकी वजह से आज हर कोई पीरियड्स के बारे में खुल कर बात कर रहा है. हाल ही में अक्षय कुमार ने कई सुपरस्टार्स को सैनिटरी नैपकिन के साथ फोटो शेयर करने का चैलेंज दिया. इसमें आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं.

आमिर खान ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनके हाथों में पैड है जो महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. आमिर लिखते हैं- हां, मेरे हाथों में पैड है और इसमें कुछ भी शर्म की बात नहीं है. यह नेचुरल है. यह पैडमैन चैलेंज है. आप भी ऐसा करो और अपने दोस्तों को ऐसा करने की चुनौती दो. मैं अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को चुनौती देता हूं.

वहीँ आलिया भट्ट ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं जिम में लटकी हूं. पैड के साथ. यह कोई बड़ी बात नहीं है. यह चैलेंज देने के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया.’ बता दें कि सबसे पहले अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने इस चैलेंज को देते हुए सेल्फी शेयर की थी.

विज्ञापन