जयपुर के नाहरगढ़ क़िले की दीवार से एक व्यक्ति का शव लटका मिला है. घटनास्थल के पास ही पड़े पत्थरों पर फिल्म पद्मावती के विरोध में संदेश लिखे हुए है.
इन संदेशों से स्पष्ट है कि युवक की हत्या पद्मावती विवाद को लेकर ही हुई है. पत्थरों पर लिखा गया की हम सिर्फ़ पुतले नही जलाते बल्कि लटकाते भी है. मृतक व्यक्ति की पहचान चेतन सेनी के रूप में हुई है.
इस घटना को बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सरकार की और से धमकियों पर न होने वाली कार्रवाई का नतीजा बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ये सब हिंसा की खुलेआम धमकियां के मामले में सजा न दिए जाने का नतीजा है. ये क्या हो रहा है. हैरान करने वाला.
This is what happens when violent threats are allowed to made openly without punishment! What is happening? Shocked! https://t.co/hZw2EXyuij
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 24, 2017
वहीँ रानी मुखर्जी ने इस पुरे विवाद को लेकर कहा, हमें समाज में प्यार से रहना चाहिए. मानवता को प्यार की भाषा बोलनी चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे सोसायटी में नफरत फैले. मुझे प्यार से रहना पसंद है.