अक्षय कुमार को ‘गे’ समझती थीं डिम्पल कपाड़िया, ट्विंकल के साथ शादी के लिए रखी थी ये शर्त

aks

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुए अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन दोनों से जुड़ें कई राज खोलें.

इस शो में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया अक्षय कुमार को ‘गे’ समझती थीं. दरअसल डिंपल कपाड़िया को अक्षय के सेक्शुअल ओरिएंटेशन पर शक था. दरअसल, डिंपल को उनके किसी जर्नलिस्ट दोस्त ने कहा था कि अक्षय गे हैं.

जब ट्विंकल ने अपनी मां डिम्पल से कहा कि वे अक्षय कुमार से शादी करना चाहती हैं तो डिंपल चौंक गईं. डिंपल ने अक्षय के आगे शर्त रकहते हुए कहा कि एक साल तक उन्हें ट्विंकल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होगा.

इसके अलावा डिंपल ने यह जानने के लिए कि शादी के बाद अक्षय बच्चे पैदा करने में सक्षम है या नहीं उनका जेनेटिक चेक भी कराया. इसके बाद ही वह दोनों की शादी के लिए राजी हुई.

विज्ञापन