बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मंगलवार को जवानों का हौसला अफजाई करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कैंप पहुंचे. इस दौरान अक्षय ने सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी.
अक्षय ने सैनिकों से मुलाकात कर उन्हें रीयल हीरो बताया और उन्होंने कहा कि वो खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. अक्षय ने सैनिकों से मुलाकात कर कहा कि, मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं जो मुझे देश के सैनिकों से मिलने का मौका मिला. ऐसा मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है. मैंने खुद को हमेशा एक रील हीरो (फिल्म का हीरो) कहा है. देश के असली हीरो तो आपलोग हैं.
अक्षय ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि आप जवान हैं तो हम हैं, आप हैं तो हिंदुस्तान है.’ अक्षय ने कहा, मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री और पूरे हिंदुस्तान की ओर से आप सभी जवानों का शुक्रगुजार हूं.
इसके साथ ही अक्षय ने सेना की मदद के लिए कहा कि देश में बहुत से लोग हैं जो हमारी सेनाओं की मदद करना चाहते हैं क्यों ना इसके लिए एक ऐप बनाया जाए?