फिम्ल पद्मावती को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच बड़ा खुलासा हुआ है कि पद्मावती के रोल के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद ऐश्वर्या राय थी लेकिन उन्होंने सलमान खान की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया.
संजय लीला भंसाली ने इस किरदार के लिए पहले ऐश्वर्या राय से सम्पर्क भी किया था.लेकिन ऐश्वर्या ने इस रोल के लिए मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने फिल्म में दीपिका को लिया. ऐश्वर्या की ना के पीछे सलमान खान की बताया जा रहा है.
दरअसल, भंसाली महारावल राजा रतन सिंह के किरदार में सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे. जो ऐश्वर्या को मंजूर नहीं हुआ. ऐसे में ऐश्वर्या की जगह दीपिका और सलमान की जगह शाहिद को लिया गया.
आप को बता दें कि फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण, अलाउद्दीन खिलजी का रणवीर सिंह और महारावल राजा रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर निभा रहे हैं.