
अभिषेक बच्चन को इस तरह के मूड में शायद ही पहले कभी किसी ने देखा होगा. वो इतने गुस्से में थे कि इस वक्त ना तो उन्हें ऐश्वर्या राय का ख्याल आया ना ही उन्होंने वहां पर खड़े लोगों का ख्याल किया और सबको सामने ऐश्वर्या की इंसल्ट कर दी.
ऐश्वर्या राय बच्चन की लेटेस्ट फिल्म सरबजीत का प्रीमियर था, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद थे। लेकिन शुरुआत से ही अभिषेक बच्चन कुछ उखड़े उखड़े लग रहे थे. उस दौरान ऐश्वर्या ने काफी कोशिश की अभिषेक उनके साथ रहें. लेकिन कई बार ऐसा हुआ, जब ऐश अभिषेक को बुलाते रह गई.
मीडिया ऐश को लेफ्ट- राइट पोज देने को कह रही थी.. जब अभिषेक ने अचानक ही कहा- इन्हीं का लो.. और वहां से निकल गए।
विज्ञापन