दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत में ऊदी अरब के मुरब्बा पैलेस के बाहर पारंपरिक तलवार डांस का आयोजन किया गया था. जिसमे विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस के साथ ट्रम्प ने भी हिस्सा लिया.
इस डांस में ट्रम्प आले सऊद यानि सऊदी अरब के शाही घराने के लोगों के साथ कंधें में हाथ डालकर डांस करते हुए नजर आये. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर गायक अदनान सामी ने मुस्लिम उलेमाओं पर निशाना साधा है .
उन्होंने कहा, ”प्रिय मुस्लिम धर्मगुरुओं, आप सब दावा करते हो कि इस्लाम में संगीत हराम है? ये सऊदी अरब है। यहां का शाही घराना नाच-गा रहा है! अब तुम्हारे फतवे कहां हैं?!”
Dear Muslim Clerics, U all claim music is haram in Islam? This is Saudi Arabia. This is song n dance by its Royalty! Whr r ur fatwas now?!?? https://t.co/sRUyba9qEZ
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 21, 2017