एक्टर और डायरेक्टर नीरज वोरा का निधन, बीतें 10 महीनों से थे कोमा में

neer

neer

एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का गुरुवार को निधन हो गया है. वे पिछले कई महीनों से क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे.

अक्टूबर 2016 में नीरज को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था. जब से ही वे अस्पताल में भर्ती थे. चोरी चोरी चुपके चुपके, हेरा फेरी, ताल, जोश, गोलमाल जैसी कई मशहूर फिल्में लिखने वाले वोरा की मौत की वजह मल्‍टी ऑर्गन फेल‍ियर बताई जा रही है.

नीरज के पार्थिव शरीर को पहले फिरोज़ नाडियाडवाला के घर बरकत ले जाया गया. उसके बाद आज 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दरअसल बीते दिनों से नाडियाडवाला ही उनकी सारी जिम्‍मेदारी उठा रहे थे.

नीरज हेरा फेरी-3 पर काम कर रह थे. लेकिन उनके कोमा में जाने के बाद फिल्म पर कम रुक गया. बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर के जरिए उनके निधन पर दुख प्रगट किया. परेश ने लिखा, “नीरज वोरा- ‘फिर हेरा फेरी’ समेत कई हिट फिल्मों के लेखक और डायरेक्टर नहीं रहे. ओम शांति.” तुषार कपूर, अशोक पंडित ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

विज्ञापन