पहले पाकिस्तानी गायकों को भारत से भगाने का मांग करने वाले तथा उसके बाद मोदी समर्थक बने बॉलीवुड गायक अभिजित अपने बेतुके बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है. बॉलिवुड के प्रसिद्ध गायक अभिजीत ने सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए, विपक्ष के देशबंद आंदोलन का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बंद के विरोध में लिखा है: ‘रहिमन लाठी राखिए, सरसों तेल पिलाय जाने कल किस मोड़ पे, बंद समर्थक मिल जाए ऐसी लाठी पेलिए, भाग सके न कोई बंद-बंद फिर ना करे, जब लाल पिछवाड़ा होई’.
रहिमन लाठी राखिये,सरसो तेल पिलाय
जाने कल किस मोड़ पे,बंद समर्थक मिल जाये
ऐसी लाठी पेलिये,भाग सके न कोई
बंद-2 फिर ना करे,जब लाल पिछवाड़ा होइ pic.twitter.com/pf1F3ZB3Ly— abhijeet (@abhijeetsinger) 27 नवंबर 2016
विज्ञापन