नोटबंदी को लेकर आमिर खान ने कहा – शॉर्ट टर्म असर ना देखो, थोड़ी दिक्कतों के बाद होगा इसका फायदा

aamir

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले का समर्थन करते हुए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि हमें इस मामले में शॉर्ट टर्म असर को नहीं देखना चाहिए। ये देखना चाहिए कि यह देश के लिए कितना अहम फैसला है.

उन्होंने कहा, नोटबंद का फैसला देश के हित में हैं. शुरुआत में इस फैसले से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़े लेकिन बाद में इसका फायदा ही होगा.

फिल्म दंगल के नुकसान को लेकर उन्होंने कहा, देश के लिए क्या सही है ये ज्यादा अहम है. शॉर्ट टर्म असर को हमें इतना नहीं देखना चाहिए.

उन्होंने कहा, हमको जो देश के लिए करना है. वह हमको करना चाहिए. फिर उसमें मेरी फिल्म हो… नुकसान हो… वह छोटी बात है.

विज्ञापन