क्रिकेटर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने जा रहे इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में आमिर खान सहित भारत की कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि इमरान खान ने किसी को आमंत्रित नहीं किया है।
इस सबंध में आमिर ने कहा कि वे भारत में ही पानी फाउंडेशन की ओर से 12 अगस्त को होने जा रहे एक कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं। उन्हें शपथ समारोह के लिए पाकिस्तान से कोई आधिकारिक निमंत्रण भी नहीं मिला है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी निमंत्रण मिलने से इंकार किया है।
इसी बीच खबर है कि इमरान खान से अपने शपथग्रहण समारोह को सादा बनाते हुए किसी भी विदेशी नेता को बुलाने से इनकार कर दिया है। उनकी पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने जरूर कहा है शपथ ग्रहण समारोह में इमरान के कुछ नजदीकी मित्रों को बुलाया जायेगा।
Indian star @aamir_khan promised @ImranKhanPTI that when you will win election I will come to Pakistan to celebrate your victory many Pakistanis want great Indian actor to come on the oath taking ceremony of new Prime Minister of Pakistan pic.twitter.com/M6sxNCo1Av
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) July 28, 2018
बता दें कि पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने चार दिन अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र किया था कि पाकिस्तान के लोग चाहते हैं आमिर खान नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत करें।
https://youtu.be/3UZNY-Yr-Ug
दरअसल यह वीडियो 2012 का है। इस वीडियो में आमिर इमरान खान को शुभकामनाएं देते हुए कहते हैं ‘आप जो ख्वाब देख रहे हैं, मेरी तरफ से दुआएं हैं कि आप इसमें कामयाब हों। मेरी दुआएं हैं कि पाकिस्तान में ऐसी हुकूमत आए जो वाकई पाकिस्तान की समस्या का समाधान कर सकें। जिसका इरादा हो कि पाकिस्तान में खुशहाली आए। मेरा दिल कहता है कि आप कामयाब होंगे…