आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के प्रचार को लेकर तुर्की पहुंचे बॉलीवुड स्टार आमिर खान को तुर्की सरकार की और से नायाब तोहफा मिला है. तुर्की हुकूमत ने आमिर को तोहफे में कुरान दी है.
शुक्रवार को वे राजधानी अंकारा में तुर्की राष्ट्रपति रजब तैयेब एर्दोगान से मिले थे. उनकी ये मुलाक़ात राष्ट्रपति कार्यालय में पुरे परिवार के साथ हुई थी. इसी दौरान उन्हें तुर्की सरकार ने कुरान की एक प्रति सहित कई उपहार सौंपे.
President Erdoğan Receives Actor @aamir_khan at the Presidential Complex. pic.twitter.com/0u3DGkY5rW
— Turkish Presidency (@trpresidency) October 6, 2017
इन दिनों तुर्की के लोगो की जुबान पर केवल आमिर खान का ही नाम है. आमिर भी अपने प्रशंसकों की ख्वाहिश भी पूरी कर रहे है. दुनिया भर में तुर्की की आइसक्रीम मशहूर है. जिसे खाने के लिए आमिर खुद दूकान पर पहुंचे.
Sabar ka phall meetha. Lovely Turkish ice cream 🙂 pic.twitter.com/hzsZpmUgDC
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 7, 2017
हालांकि इस दौरान उन्हें आइसक्रीम खाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिर में उन्हें खुद ही कहना पड़ा सब्र का फल मीठा होता है.
Turkey government gifts @aamir_khan Quran. pic.twitter.com/DtyJ3gkPUK
— Baseer Ahmed (@journoBaseer) October 8, 2017