
बॉलीवुड के ‘मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को स्वाइन फ्लू ने अपनी चपेट में ले लिया हैं. जिसके चलते दोनों ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर लोगो से मिलना-जुलना बंद कर दिया है.
हालांकि दोनों अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं और दोनों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद आमिर खान ने दी है. स्वाइन फ्लू के चलते ही आमिर खान पुणे में हो रहे वाटर फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में में हिस्सा नहीं ले सके.
इस शो में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हिस्सा लिया और जानकारी दी कि वो स्वाइन फ्लू से पीड़ित हो गए है. आमिर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त की जांच करवाने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू है और अब वे कम से कम एक हफ्ते तक किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.
#WATCH Pune: Aamir Khan says "have contracted Swine Flu and are skipping the event so that others do not contract the same". pic.twitter.com/xIa4keG2Mz
— ANI (@ANI) August 6, 2017
आमिर ने बताया कि उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया है और इसी के चलते वो 1 हफ्ते तक बाहर नहीं जाएंगे. ताकि इससे स्वाइन फ्लू का वायरस दूसरों तक नहीं फैलेगा.