केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 500/1000 के पुराने नोट को बंद करके उनके स्थान पर नए नोट जारी करने के फैसले की बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान ने तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदी सरकार के ये फैसला राजनीति से प्रेरित नही हैं.
उन्होंने पीएम मोदी के इस कदम को अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक बताते हुए कहा कि उनका ये फैसला दूरदृष्टि से प्रभावित होते हुए पॉजिटिव बदलाव लाएगा.
शाहरुख खान ने पीएम को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘दूरदृष्टि. बेहद स्मार्ट और राजनीति से प्रेरित भी नहीं. ये भारतीय अर्थव्यवस्था में पॉजिटिव बदलाव लाएगा. शानदार कदम.’
Farsighted. Extremely smart. And not politically motivated. Will bring such a positive change for Indian economy. Great move @narendramodi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 9, 2016
गौरतलब रहे कि मंगलवारआधी रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गये इस फैसले की बॉलीवुड अभिनेताओं ने जमकर तारीफ़ की हैं.