भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुवाई में 34 सालों में पहली बार किसी टेस्ट मैच में पारी के दस विकेट लिए है.
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाड़ियों को 294 रनों पर ऑल आउट कर ये कीर्तिमान बनाया है. इस दौरान भुवनेशवर कुमार और मोहम्मद शमी के नाम चार-चार विकेट रहे जबकि उमेश यादव ने 2 विकेट चटकाए.
ध्यान रहे इससे पहले भारतीय टीम ने 1983 में की टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने का करिश्मा किया था. ये करिश्मा कपिल देव की अगुवाई में अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था.
संक्षिप्त स्कोर :
भारत- पहली पारी 172, दूसरी पारी 352/8 (विराट कोहली 104*, सुरंगा लकमल 93/3, दसुन शनाका 76/3)
श्रीलंका- पहली पारी 294, दूसरी पारी 75/7 (निरोशन डिकवेला 27, भुवनेश्वर कुमार 8/4, मोहम्मद शमी 34/2 )
विज्ञापन