बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल दबंग स्टार सलमान खान के साथ फिर से काम करती नजर आ सकती हैं. काजोल दबंग 3 में सलमान की हिरोइन बनेंगी. यदि ऐसा होता है तो सलमान के साथ काजोल का ये रीयूनियन होगा.
‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान और काजोल एक साथ काम कर चुके हैं. सलमान और काजोल की आखिरी फिल्म वर्ष 1998 में प्रदर्शित प्यार किया तो डरना क्या आई थी. इसमें अरबाज ने काजोल के बड़े भाई का किरदार निभाया था.
दबंग से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दबंग 2 में भी सोनाक्षी का किरदार जारी रहा, लेकिन तीसरे पार्ट में लीडिंग लेडी को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है. सोनाक्षी सिन्हा से भी कई मौकों पर इस बारे में पूछा गया, लेकिन वो भी कोई ठोस जवाब नहीं दे सकी थीं.
कुछ दिनों पहले खबर थी कि काजोल ने खुद कहा था कि उन्हें यह फि ल्म आॅफर हुई है, लेकिन उन्होंने तब फिल्म के लिए रजामंदी नहीं दी थी. अब काजोल इसमें काम करने के लिए राजी हो गई बताई जा रही है.