बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी संस्था ‘मीर फाउंडेशन’ के तहत कैंसर पीड़ितों को हर मुमकिन मदद देते है। उन्होने कई वर्षों पहले मीर फाउंडेशन की स्थापना कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए ही की थी। यह फाउंडेशन शाहरुख खान के पिता की स्मृति में बनाया गया था जो खुद भी एक कैंसर पीड़ित थे।
हाल ही में शाहरुख ने ल्यूकीमिया, लिमफोमा और नेफ्रोब्लासटोमा जैसी गंभीर बीमारियां से ग्रसित रहे बच्चों से मुलाक़ात की थी। इन बच्चों के मास्को में वर्ल्ड चिल्ड्रंस विनर्स गेम्स 2018 में हिस्सा लेने की खबर के मिलते ही शाहरुख ने इन बच्चों को चैंपियनशिप के लिए शुभकामना देने के लिए अपने बंगले ‘मन्नत’ पर आमंत्रित किया था। शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन ने इन बच्चों को टूर्नामेंट के लिए जर्सी और किट भी मुहैया कराई थी।
आज इन बच्चों ने न सिर्फ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया बल्कि अलग-अलग गेम्स जैसे स्विमिंग, राइफल शूटिंग, फुटबॉल, चेस में 22 मेडल्स जीतकर भारत को गौरवान्वित किया।