पाकिस्तान के एआरवाई टीवी चैनल के इस्लामाबाद स्थित दफ्तर में जोरदार धमाके की खबर है। न्यूज चैनल के दफ्तर पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। इस धमाके में एक शख्स के घायल होने की खबर आ रही है।
एआरवाई न्यूज के अनुसार दफ्तर पर ग्रेनेड फेंकने के अलावा गोलीबारी भी की गयी है। इस हमले में एक एडिटर घायल हो गया है।
हमले की जिम्मेदारी अफगानिस्तान के डाएश ने ली है। पीएम नवाज शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े जाने की जरूरत है।
इससे पूर्व भी दिसंबर में एक और दुनया चैनल के दफ्तर पर हमला किया जा चुका है। इसमें तीन स्टाफ घायल हो गया था।
कोहराम न्यूज़ को सुचारू रूप से चलाने के लिए मदद की ज़रूरत है, डोनेशन देकर मदद करें
Loading...