आर्यन खान को बेल मिलते ही पूरे देश में ख़ुशी का समा हैं जिसे देखो वो बॉलीवुड के किंग खान को मुबारक बाद दे रहा है या अपनी तरह से उन्हें सपोर्ट कर रहा है शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत के बाद मलाइका से लेकर शनाया कपूर ने फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
जैसा की हमसब जानते है की आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया, जो 2 अक्टूबर को समुद्र के बीच में गोवा जा रही थी. अब तक दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों का सपोर्ट शाहरुख खान को मिला, हालांकि इस बीच कई लोगों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी रखी लेकिन फैंस ने और कई सेलेब्स ने शारुख का साथ नहीं छोड़ा.
इसके बाद तीन हफ्तों की जद्दोजेहद के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जिसके बाद बॉलीवुड के सभी सेलेब्स और उनके फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं आर्यन की जमानत की खबर सुनते ही कई सेलेब्स और साथ ही मलाइका अरोड़ा और उनके घर मन्नत उनसे मिलने भी पहुंच गई थी और साथ ही उन्होंने इंस्टा स्टोरी में उनके परिवार की एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की है. इसी के साथ शाहरुख खान के दोस्त करण जौहर ने उनके साथ की एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में एक रेड हार्ट का आइकन भी पोस्ट किया है और अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की.
View this post on Instagram
वहीं संजय कपूर, महीप कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर, जो लंबे समय से शाहरुख और गौरी के साथ करीबी दोस्त रहे हैं और शनाया शाहरुख़ की बेटी सुहाना की बेस्ट फ्रेंड भी है.
उन्होंने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही शनाया ने बचपन के दोस्त आर्यन के साथ सालों पुरानी फोटो शेयर की है. संजय कपूर ने अपनी, महीप और शाहरुख खान-गौरी की साथ की फोटो शेयर की है.
Congratulations to #AryanKhan and to the other accused for getting bail. I’m so happy that it was finally granted, bro @iamsrk Bhagwan ke ghar mein der hai andher nahi. You have contributed hugely to the fraternity. God bless both you and your family. 🙏🏼 pic.twitter.com/nF5omCTyAg
— King Mika Singh (@MikaSingh) October 28, 2021
वही दूसरी तरफ सिंगर मीका सिंह ने शाहरुख खान के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा है ‘आर्यन खान और अन्य आरोपियों को जमानत मिलने के लिए बधाई, मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार इसे मंजूर कर लिया गया, भाई शाहरुख खान. भगवान के घर में देर है और अंधेर नहीं. आपने बिरादरी के लिए बहुत योगदान दिया है. भगवान आप और आपके परिवार दोनों को आशीर्वाद दें’.