आपने कभी सुना हैं कि किसी फल की कमी के कारण जुर्म हो रहे है, नहीं सुना होगा. लेकिन प्रशांत महासागर के कीवियों के देश न्यूज़ीलैंड में ऐसा ही कुछ देखने को मिला हैं. अवोकेडो नाम के इस फल के कारण लोग अपराध कर रहे हैं.
दरअसल अवोकेडो नाम का यह फल इस देश का काफी लोकप्रिय है और इस फल की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत मांग हैं. इस साल फसल की कमी होने कि कारण लोग यहाँ बागो से बड़े स्तर पर इस फल की चोरी कर रहे हैं.
इस साल इस फल की उत्पादकता नहीं हुई और जिनके पास थोड़ी मात्र में यह फल मौजूद हैं वह लोग इस फल को छुपा कर रख रहे हैं अपने खेतों में कड़ी नज़र गड़ाए हैं. इस एक फल की कीमत लगभग 250-300 के बीच की होगी, जिसकी कालाबाज़ारी कि चलते अब तक नार्थ-आइलैंड में 40 बड़ी चोरिया हो चुकी हैं.
Web-Title: What is this, shortage of avocado escalate crime
Key-Words: avocado, escalate, crime, new zeland