न्यूयॉर्क। पति और पत्नी में हल्की फुलकी हंसी मजाक तो चलती रहती है। लेकिन एक पत्नी ने बार में बैठे पति के सिर पर आग लगा दी। ये दंपति बार में अपने परिचितों के साथ बैठे कुछ चर्चा कर रहे थे, तभी पति के सिर पर आग लग गई। उसके बाल जलने लगे। उसने मुश्किल से अपने आप को बचाया और पत्नी पर चिल्लाकर चला गया। पर पत्नी ने अपनी सीट नहीं छोडी और वो अपने दोस्तों के साथ ही बैठी रही।
बाद में पता चला कि आग लगने के पीछे पत्नी ही थी, जो आग लगने के बाद मासूम सी शक्ल बनाकर बैठ गई, जैसे उसने कुछ किया ही नहीं। बार के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ये पूरा वाकया दर्ज हो गया।
जिसे किसी ने सोशल नेटवकिंüग वेबसाइट पर डाल दिया। इस वीडियो पर तमाम कमेंट्स आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति ने लिखा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर प्यार की आग ठंडी प़ड जाती है। पर इस वीडियो को देखकर लगता है कि कोई भी, किसी भी रिश्ते में जरूरी गर्माहट ला पाए, या न ला पाए।
साभार http://www.khaskhabar.com/