अहमदाबाद गोरक्षा का संदेश देने के लिए अहमदाबाद में गोद ली गई गाय ‘पूनम’ की शादी भावगर के सांड ‘अर्जुन’ से कराई जाएगी। यह शादी होली के दिन गुरुवार को होगी। शहर के एक धार्मिक संगठन की तरफ से इस शादी का आयोजन किया जा रहा है।
इस शादी के कर्ताधर्ता में से एक कौशिक जोशी ने बताया कि पूनम की शादी में करीब 5000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उनकी दावत के लिए गुजराती दाल, फुलवरी सहित अन्य व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया, ‘पूनम हमारी प्यारी बेटी की ही तरह है। वह हमारे सामने ही बड़ी हुई है। नाम पुकारे जाते ही बेटी की तरह हमारे पास चली आती है। अब वह जवान हो गई है और संतान को जन्म देने के काबिल हो गई है। ऐसे में हमारी मान्यताओं के मुताबिक हमने उसके लिए दूल्हा ढूंढ़ा है।’
गुजरात में गोरक्षा से जुड़े कार्यक्रम तेजी से बढ़े हैं। हाल में ही राजकोट के 8 लोगों ने गाय को ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा देने की मांग के साथ खुदकुशी करने की कोशिश की। कीटनाशक खाने की वजह से इसमें से एक शख्स की मौत हो गई। (NBT)