आज जो हम आपको बताने जा रहे है उसे सुनके आपके कान और आँखें दोनों ही खुल जाएंगी, क्यूंकि एक व्यक्ति के हाथ और पैर में पांच नहीं बल्कि 28 उँगलियाँ हैं जिसे देख के आप हैरान रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे की ऐसा कैसे हो सकता है।
आज हम बात एक भारतीय व्यक्ति की जिसने अपनी 28 उंगलियों द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसे भगवान की ब्लेसिंग समझा जा रहा है, जानकारी के लिए बता दें ऐसा कुछ नहीं है बल्कि यह एक रेयर जेनेटिक कंडीशन के कारण होता है, इस व्यक्ति का काम देवेन्द्र सुथार है, जो पेशे से एक कारपेंटर है।
देवेन्द्र सुथार की उम्र 43 साल है, जो गुजरात के हिम्मतनगर के रहने वाले है, 28 उँगलियों के चलते देवेन्द्र का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्डस रिकार्ड्स में शामिल हो गया है, देवेन्द्र पोलीदैत्यलिस्म नामक बीमारी से गुज़र रहे है, जिसकी वजह से देवेन्द्र के हाथ और पैर में 28 उंगलिया है ।
साभार http://www.khaskhabar.com/