म‌हिला को इतनी तेज आई हंसी, दे दिया बच्चे को जन्म

The woman was so sharp laugh, gave birth
जी हां, यह सच में हुआ है। दरअसल, लंदन के प्लॉय माउथ शहर के रॉयल लास्ट थियेटर में क्रिस्टी नामक महिला कॉमेडी एक्ट देखते हुए इतनी ज्यादा और जोर से हंसी की उसे लेबर पेन (प्रसव पीड़ा ) शुरू हो गया और उसने अपने बच्चे को वक्त से पहले ही जन्म दे दिया।
pregnant-5680d18b8c787_exlst
 
खबरों के अनुसार गर्भवती क्रिस्टी थियेटर में क्रिसमस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में एक्टर गोक वान को देख रहीं थीं। यह शो इतना मजाकिया था कि उसे देखते हुए क्रिस्टी पूरे वक्त तेजी से हंसती रहीं। इतनी जोर से और लगातार हंसने की वजह से उन्हें दर्द होने लगा जिसके बाद तुरंत डेरिफोर्ड अस्पताल ले जाया गया।
 
यहां क्रिस्टी ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। दिलचस्प बात यह है कि क्रिस्टी की डिलेवरी करीब दो माह बाद होने वाली थी। दंपति ने इस बच्चे का नाम रुबेन रखा है।
बच्चे के जन्म के बाद सोशल मीडिया में क्रिस्टी ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं शो देखते हुए इतनी तेज हंस रही थी कि उस वजह से मेरा बच्चा इस दुनिया में आ गया। ’ वहीं अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘ मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।’ 
 
वहीं क्रिस्टी के डॉक्टर ने कहा, ‘ यह बेहद आश्चर्यजनक है। जब पिछली बार मैं क्रिस्टी से मिली तब मैंने उनकी डिलेवरी टाइम फरवरी में दी थी।’
 
उन्होंने आगे कहा, ‘ निश्चित ही यह जोर अथवा दबाव का नतीजा है। ऐसा आमतौर पर नहीं होता लेकिन जब आप लगातार खिल खिलाकर हंसे तो ऐसी स्थिति बन जाती है। खासतौर पर तब जब प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने चल रहे हों।’ 
गर्भवती क्रिस्टी थियेटर में फैशन आइकन गोक वान का एक्ट देख रही थीं तभी उन्हें जोर की हंसी आई और उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। इस खबर के बाद थियेटर के के प्रवक्ता ने कहा कि हम और हमारी कास्ट इस बाद से बेहद खुश हैं कि हमारी वजह से बच्चे का जन्म हुआ।
 
बता दें कि गोक वान लेखक, एंकर और कॉमेडियन हैं। गोक कई फैशन से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर चुके हैं। 
साभार अमर उजाला
विज्ञापन