लंदन। कई जगह तो पानी के लिए लोग इतने तरसते है कि इंद्रर देव को खुश करने के लिए हवन और पूजा-पाठ करवाते है। फिर भी कई बार इंद्रर देव की मेहरबानी नहीं होती है। लेकिन इंग्लैंड में बिना हवन, पूजा-पाठ के इंद्रर देव मेहरबान है। यहां एक ऎसा गांव है जहां बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए है। यहां लगातार 81 दिनों तक बारिश हो रही है। हालत ये है कि इंसानों की बात तो छोडिए जानवर तक अब बाहर निकलने से कतरा रहे है।
इस गांव का नाम वेल्श है जहां, पर 26 अक्टूबर 2015 से अबतक हर रोज बारिश हो रही है। इतनी बारिश, कि लोगों को सूरज देव के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं। सर्द मौसम की मार ऊपर से प़ड रही है। और यही वजह है कि बरसाती सितम के मारे ये गांव अब अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ चुका है। स्थानीय पार्षद और किसानी का काम करने वाले जॉन डेविज (52) का कहना है कि बारिश तो पहले भी होती थी, पर इतने दिनों तक कभी नहीं हुई। मेरी जानकारी में तो बिल्कुल भी नहीं। हां, हर साल ऎसा मौसम जरूर आता है, जब 10 दिनों तक लगातार बारिश हुई हो, या 30 दिनों तक भी। पर इस बार तो हद ही हो गई है। इस बार 81 दिनों तक लगातार बारिश होती रही।
http://www.khaskhabar.com/