जयपुर,दुबई से बटन में छुपाकर सोना लाने वाला एक व्यक्ति जयपुर हवाई अड्डे पर धर लिया गया। बटन बनाकर लाया गया सोना करीब 330 ग्राम से अधिक है। इसकी कीमत 8 से 9 लाख बताई जा रही है।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रविवार रात एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर आया था। पूर्व सूचना के अनुसार जब प्रत्येक यात्री की तलाशी ली गई, तो पता चला कि दुबई से आने वाला यह यात्री बटन में छिपाकर सोना लेकर आया है।
उसने सोने को ही बटन का रूप दे दिया था और अपने कपड़ों में उन्हें लगवा रखा था। यात्री कस्टम की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
साभार अमर उजाला