डॉक्टरों ने मगाली की हालत को देखते हुए कह दिया था कि वो 13 बरस से ज्यादा नहीं जी पाएगी। लेकिन उसने हाल ही में अपना 15वां जन्मदिन मनाया।
मगाली गॉन्जालेज सीरा कोलंबिया से हैं। उनकी उम्र 15 साल हैं और हाल ही उनका जन्मदिन जोर-शोर से मनाया गया। 

मगाली असल में प्रोजेरिया का दुर्लभ मामला हैं। ये एक ऐसी जेनेटिक मेडिकल कंडिशन हैं जिसमें शरीर वक्त से पहले बूढ़ा हो जाता है।
बुढ़ापा भी इतनी तेजी से आता है कि इस बीमारी से ग्रसित लोग दस से तेरह साल तक बमुश्किल जी पाते हैं। उनकी हड्डियां से लेकर चमड़ी और अंदर की शक्ति सब क्षीण हो जाती है।
साभार अमर उजाला
साभार अमर उजाला
Loading...
विज्ञापन