नई दिल्ली। दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दिलचस्प बातों और हरकतों के जरिये दुनिया में अजब चीजों की मिसाल पैदा कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ ह्यूस्टन में, जहां सरोगेसी का एक नया मामला सामने आया है।
जहां एक नानी ने अपनी नातिन को जन्म दिया है। दरअसल ह्यूस्टन में रहने वाले केली और उसके पति पिछले तीन साल से अपनी फैमिली बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन किसी ना किसी कारणवश केली का तीन बार गर्भपात हो गया जिसकी वजह से उनके घर का आंगन सूना था।
अपनी बेटी केली का दर्द उनकी मां से देखा नहीं जा रहा था इसलिए उसने अपनी बेटी और दामाद के सामने सरोगेट मदर बनने का प्रस्ताव रखा। हालांकि यह बहुत मुश्किल था क्योंकि केली की मां की उम्र 54 साल थी ऐसे में उनका शरीर गर्भधारण के लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन डॉक्टरों की मदद से ऐसा संभव हुआ और केली की मां ने केली की बेटी को 6 जनवरी को जन्म दिया। केली की मां और बेटी दोनों ही इस समय स्वस्थ हैं।
साभार अमर उजाला