देश के सबसे अमीर व्यक्ति की पत्नी से बिजनेस वुमन की पहचान बना चुकीं नीता अंबानी अपनी शौक के लिए कई बार शुर्खियां बटोर चुकी हैं। उनके शौक कितने लग्जरी हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी सुबह की चाय तीन लाख रुपए की होती है। नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सुबह की पहली चाय जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड ‘नोरिटेक’ के कप में पीती हैं।
क्यों इतना महंगी है इनकी चाय
नोरिटेक क्रॉकरी की ख़ास बात यह है कि इसमें सोने (गोल्ड) की बॉर्डर है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है।‘यानी एक कप चाय की 3 लाख रुपए कीमत होती है।
नीता अंबानी को घड़ियों का भी शौक है। उनके पास बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन केलिन और फोसिल जैसे ब्रांड हैं, जिनकी कीमत डेढ़ से दो लाख रूपए से शुरू होती है। यही नहीं उन्हें जूतों का ऐसा शौक है कि वो कभी अपने जूते रिपीट नहीं करती। बता दें कि उनके पास पेड्रो, गार्सिया, जिम्मी चू, पेलमोड़ा, मार्लिन ब्रांड के जूते और सैंडल हैं। इनकी कीमत एक लाख रुपए से शुरू होती है। (News24)