अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी सारा मैकडैनियल की आंखें इन दिनों दुनिया में छा गई हैं। दरअसल सारा की एक आंख का रंग पीला तो दूसरी आंख हल्के नीले रंग की है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, सारा मैकडैनियल की दो रंगों वाली आंखों की तस्वीर तमाम सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं।
इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर सारा की दो रंगों वाली आंखें खूब पसंद भी की जा रही हैं। पेशे से मॉडल सारा की खूबसूरती से अधिक यूजर्स उसकी आंखों के रंगों को लेकर बातें कर रहे हैं।
इस खूबी के चलते सारा इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। 20 साल की सारा ने बताया कि उसका जन्म हेटरोक्रोमेटिन इरिडम कंडीशन में हुआ है। इसलिए उसकी दोनों आंखों का रंग एक दूसरे से अलग है।
विज्ञापन