करिश्मा – अज़ान देते ही बाहर आ गया डूबे हुए सैफ का शव

Miracle of azaan,Murud Tragedy,Droned Student miracle,Islam Miracle

सोमवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद में अरब सागर में डूबने से पुणे के एक कॉलेज के कम से कम 14 विद्यार्थियों की मौत हो गई। मृतकों में कम से कम चार छात्राएं थी। मरने वाले बच्चों की उम्र 18 से 20 के बीच थी। सभी पुणे अबेदा इनामदार कॉलेज से थे और मुरुड में पिकनिक मनाने गए थे।

व्यापक तौर पर बचाव अभियान के लिए पुलिस के गोताखोरों के अलावा, भारतीय नौसेना तथा भारतीय तट रक्षक ने एक चेतक हेलीकॉप्टर व एक स्पीड बोट तैनात किये गए थे मगर एक छात्र सैफ मडकी की बॉडी नहीं मिल पा रही थी। स्थानीय मराठी अखबारों के अनुसार सैफ की बॉडी खोजने के लिए कुछ मुसलमान समुदाय के लोगों ने प्रधासन से बोट में अज़ान देने की अनुमति ली।

परमिशन मिलने के बाद वे लोग समंदर में कुछ अंदर गए और अज़ान दी। अज़ान देने के 10 बाद ही सैफ का शरीर स्वतः पानी के ऊपर आकर तैरने लगा, लोग इसे अज़ान का ही करिश्मा मान रहे है की सैफ की बॉडी मिल पायी है।

स्थानीय मराठी अख़बार में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी खबर

Web Title – Murud Tragedy miraculous recovery of students body after azaan

Keywords – Miracle of azaan,Murud Tragedy,Droned Student miracle,Islam Miracle

विज्ञापन