देखिए, पानी पर कैसे दौड़ता है ये आदमी

Look how the water runs this man

लंदन। एक ब्रिटिश युवक न सिर्फ पानी पर चलता है, वो बकायदा दौड़ भी लगा लेता है। पेशे से वो जादूगर है, पर रोमांचक काम करना उसे पसंद है। स्कैफोल्डर स्टॉक क्रॉस्बी(27) अब सुपरस्टार हैं, वो भी पानी पर चलने की वजह से। उन्हें उनके दोस्त ‘जीसस’ उपनाम दे चुके हैं।

pool

स्कैफोल्डर स्टॉक क्रॉस्बी(27) ने हाल ही में स्वीमिंग पूल पर चलने का कारनामा किया। ये स्वीमिंग पूल पूरे 12.5 मीटर लंबा है। जिसके बाद से उसे ‘जादुई युवक’ कहा जा रहा है। क्रॉस्बी नॉर्थंबरलैंड के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा पा रहे हैं।

क्रॉस्बी ने कहा कि मेरे मित्र अब मुझे जादुई मानते हैं। वैसे, मैंने पहले कभी इसकी प्रैक्टिस नहीं की थी। मैंने पहली ही बार में ये कारनामा कर दिया।

वैसे बाद में क्रॉस्बी ने कहा कि ये सब कोई जादुई खेल नहीं था। पर खास तकनीकी के सामान की वजह से ऐसा हुआ। दरअसल, उस समय स्वीमिंग पूल के पानी पर मोनोफ्लेक्स पॉलीस्टर की पतली परत यानि झिल्ली लगाई गई थी, जो आम तौर पर पकड़ में नहीं आ रही थी।

विज्ञापन