बर्फीले तूफान में वो करती रही लाइव रिपोर्टिंग

He continued to live in a snow storm Reporting

न्यूयॉर्क। अमेरिका इस समय सदी की सबसे बड़ी बर्फबारी और बर्फीले तूफान की मार झेल रहा है। वहां के 10 राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। लोंगो को कहीं भी आने जाने से रोक दिया गया है, क्योंकि सड़क, रेल, वायु हर तरह का यातायात ठप हो चुका है। ऐसे में एक न्यूज चैनल की रिपोर्टर उस समय भी बर्फ के बीच लाइव रिपोर्टिंग करती रही, जब उसके आसपास सबकुछ तबाह हो रहा था।

actress

एलेक्जेंड्रा कोहेन नाम की रिपोर्टर के इस हौसले को लोग एक तरफ जमकर सराह रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें निर्दयी कहकर निशाने पर लेने की कोशिश कर रहे हैं। इस रिपोर्टिंग के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एलेक्जेंड्रा कोहेन ने आलोचकों को आड़े हाथों लिया। एलेक्जेंड्रा कोहेन ने कहा कि मैं हमेशा की तरह अपना काम कर रही थी। ये मेरा पेशा है। मैं कम से कम 8 बार ऐसी परिस्थितियों से जूझ चुकी हूं। लोग मुझे सलाह न ही दें, तो अच्छा। उनके ट्वीट के बाद मोर्चा उनके समर्थकों ने संभाल लिया।

साभार http://khabar.ibnlive.com/

विज्ञापन