लंदन। आप सड़क पर जा रहे हों। किसी गाड़ी में बैठे हों या पैदल। अचानक जमींन हिले, और उसमें आप अपने वाहन समेत समा जाएं तो? यकीनन ये बेहद खौफनाक है और ऐसा सुन-जानकर ही लोग सिहर उठेंगे। पर इंग्लैंड में एक सड़क पर अचानक से बड़ा गड्ढा बना और उसमें पूरा का पूरा ट्रक ही समा गया।

इस सबमें इतना कम समय लगा कि ट्रक का ड्राइवर तक गाड़ी से उतर नहीं सका, और वो पूरी तरह से सड़क में ही दफन हो गया। सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग में साफ दिख रहा है कि सड़क पर एक ट्रक खड़ा होता है। तभी अचानक से सड़क पर ही बड़ा सा गड्ढा बनने लगता है, और पूरा ट्रक उसी में समा जाता है।
हालांकि ये वीडियो कहां का है, ये साफ नहीं हो पाया है। पर इस तरह की अप्रत्याशित घटना से लोगों में खौफ जरूर हो गया है। विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि ये कोई अनोखी घटना नहीं है। ये ट्रक उस जगह खड़ा था, जिसके नीचे सीवर लाइन थी, और अचानक सड़क ढंस गई। वैसे, वीडियो अभी कुछ दिनों पहले की यानि 13 जनवरी का है।
साभार http://khabar.ibnlive.com/