लड़कियों को आज तक आपने हील पहने देखा होगा लेकिन क्या कभी सोचा है लड़कियां इन्ही हील के साथ अजीबो गरीब स्टंट भी कर सकती है, नहीं ना लेकिन इस महिला ने एक ऐसा स्टंट किया जिससे सुनना तो दूर देख कर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस लड़की का नाम फेथ डिकी है जिसकी उम्र 26 साल है और ऑस्टिन( टेक्सास) की रहने वाली है ,फेथ ने हाई गर्ल्स ब्राज़ील फेस्टिवल में पार्ट लिया और पिंक कलर की हाई हील पहनकर 840 मीटर ऊंचाई पर पतली रस्सी पर चलती नज़र आई।
फेथ ने हील्स के साथ ही पेंड्रा डा गेविया कंट्री के रोप को क्रॉस किया जिसे ब्राज़ील के 34 साल के रेगिनाल्डो गोम्स ने कैमरे में कैद कर लिया, फेथ का कहना है की आमतौर पर जो स्टाइल वह चलने के लिए इस्तेमाल करती हैं, वही स्टाइल उन्होंने रोप पर चलते वक़्त इस्तेमाल करा और रिओ में उसकी यह पहली वाकिंग थी जो बेहद सुन्दर थी।
यह वाक असल में बहुत कठिन है इसलिए फेथ ने परफेक्ट हाई हील्स की तलाश करी क्यों की अक्सर हील्स कम्फ़र्टेबल नहीं होती।
साभार http://www.khaskhabar.com/