पाकिस्तान के शहर पेशावर में हुकूमत ने एक चूहा मारने पर 25 रूपये इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है. असल में यह मामला कुछ इस तरह पेश आया जब पेशावर में चूहे के काटने से एक शिशु की मौत हो गयी जिसके बाद प्रशासन ने चूहों का आतंक खत्म करने के लिए यह क़दम उठाया.
पाकिस्तानी हुकूमत ने यह तय किया है कि इस समस्या से आज़ादी पाने के लिए आम लोगों को शामिल किया जाए और हर चूहे को मारने पर प्रोत्साहन या हौसला अफ़ज़ाई के तौर पर 25 रूपए दिए जाएं.
सफाई एवं पानी विभाग चार कस्बों के कई हिस्सों में कुछ ऐसे केंद्र स्थापित करेगा जहां मरे हुए चूहों को इकट्ठा किया जायेगा. इसके साथ-साथ चूहा मारने वालो को इनाम की राशि पहुंचाने के लिए मोबाइल सेवाए भी शुरू की जाएगी.
पेशावर जिले के नाजिम मुहम्मद आसिम ने बड़े चूहों के आतंक से निपटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलायी थी. जिसमे बताया गया की यह बड़े चूहे न केवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा करते हैं बल्कि लोगों पर हमला कर और उन्हें काटकर नुकसान पहुंचाते हैं. ये बड़े चूहे तकरीबन 22-30 सेंटीमीटर तक के हैं.